2nd April, 2023 Mumbai: अजय देवगन के चाहने वालों के लिए 30 मार्च को भोला बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दी गई है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू ने धुआंधार एक्शन करते हुए दर्शकों को अपना कदरदान बना लिया है. रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस ने अच्छा खासा कलेक्शन इकट्ठा किया है. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन तो बहुत शानदार रहा था लेकिन दूसरे दिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं तीसरे दिन की बात करें तो भोला (Bholaa) ने तीसरे दिन 12.10 करोड़ कमाए हैं. यानी फिल्म का अभी तक का कलेक्शन 30.70 करोड़ तक पहुंच चुका है. इस फिल्म में अजय देवगन ने केवल शानदार एक्टिंग ही नहीं की बल्कि उन्होंने बेहतरीन डायरेक्शन भी किया है.
भोला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर आप एक्शन फिल्मों के लवर हैं तो आपको अजय देवगन की भोला बेहद पसंद आने वाली है. अजय देवगन की फिल्म में एक से एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माए हैं. तब्बू ने भी पुलिस वाली का किरदार निभाते हुए फिर एक बार अदाकारी का लोहा मनवाया है. रिलीज के पहले दिन भोला ने सारे 11.20 करोड़ की कमाई की थी. अजय देवगन के यह फिल्म 125 करोड़ के बजट में बनाई गई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या अजय देवगन की यह फिल्म दृश्यम 2 की तरह धमाल मचा पाती है कि नहीं.
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. उस फिल्म में भी अजय देवगन और तब्बू की शानदार जुगलबंदी ने फिल्म को सुपर डुपर हिट करवा दिया था. वही बात करें भोला की तो इस फिल्म में अजय देवगन अपनी बेटी को एक नजर देखने के लिए आखिर तक तरस जाते हैं. फिल्म की एंडिंग तो हैपनिंग होती है लेकिन लास्ट में आया ट्विस्ट दर्शकों को हैरान कर जाता है. फिल्म की कहानी में डाकू बने अभिषेक ने अपने लुक से सबको हैरान कर डाला है.