2nd April, 2023 Mumbai: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर में अपनी ड्रीमी वेडिंग के बाद बीती रात दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा पूरी तरह से मीडिया से दूरी बनाए नजर आए. सिद्धार्थ कियारा ने अपना ये रिसेप्शन दिल्ली द लीला पैलेस में होस्ट किया था जो खास तौर पर दिल्ली में रहने वाले सिद्धार्थ के दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए था.
सिड कियारा को अपने दिल्ली वाले रिेसेप्शन के लिए उनके घर से निकलते हुए स्पॉट किया था, लेकिन कपल ने इस दौरान पैप्स को पोज नहीं दिया. वहीं कार में बैठे सिद्धार्थ और कियारा कि एक झलक जरूर सामने आई.दिल्ली के बाद ये दोनों आज मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं जहां वो एक फुल स्टार स्टड रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि उनका मुंबई वाला रिसेप्शन 12 फरवरी यानी कि इस रविवार को होस्ट किया जाएगा.
जैसलमेर में लिए थे सात फेरे
सिद्धार्थ और कियारा ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को एक दूजे संग शादी रचाई. दोनों ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था और इंडस्ट्री से उनके खास दोस्त ही इसमें शामिल हुए थे. मंगलवार को जैसलमेर में शादी करने के बाद सिद्धार्थ और कियारा बुधवार को दिल्ली आ गए थे. सिद्धार्थ के परिवार द्वारा उनके दिल्ली स्थित घर पर भव्य न्यूलीवेड कपल का जोरदार स्वागत किया गया. सिद्धार्थ – कियारा के घर में प्रवेश करने से पहले ढोल की थाप पर नाचते हुए भी देखा गया.