एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में आज बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. वहीं, आयुष्मान खुराना ने भी समिट में शिरकत की. इस दौरान आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म एन एक्शन हीरो के बॉक्स ऑफिस पर फेलियर को लेकर बात की और बताया कि लोगों ने उनकी इस फिल्म को पसंद क्यों नहीं किया.
कमर्शियली सक्सेस हो सकती थी, लेकिन…
समिट के दौरान आयुष्मान खुराना ने बताया कि से पूछा गया कि आपकी फिल्म एन एक्शन हीरो को क्रिटिक्ली पसंद किया गया लेकिन ऐसा क्या हुआ कि लोग उसे पसंद नहीं कर पाए? इस सवाल के जवाब में आयुष्मान खुराना ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगर टाइमिंग करेक्ट होती, तो फिल्म को कमर्शियल सक्सेस मिल सकती थी’.
नेटफ्लिक्स पर लोगों ने किया बहुत पसंद
आयुष्मान खुराना ने कहा कि ‘फिल्म एन एक्शन हीरो भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है, लेकिन इसे नेटफ्लिक्स पर बहुत पसंद किया गया है’. उन्होंने कहा, ‘फिल्म का ग्रामर या टोन कमर्शियल है. नेटफ्लिक्स पर बहुत प्यार मिला है फिल्म को, लेकिन वह कमर्शियली और सक्सेस हो सकती थी. एक एक्शन हीरो के तौर पर ये मेरी पहली कोशिश थी. किसी ने मुझे एक्शन हीरो के तौर पर ना देखा हो, तो मुझे नहीं पता लोग कितना मुझे ऐसे रोल में कितना देखना चाहते थे’.
आयुष्मान खुराना ने फिल्म को बताया एक कटाक्ष
आयुष्मान खुराना ने आगे बताया, ‘ आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि ये एक तरह का कटाक्ष है जो आजकल के दौर में हो रहा है. जो हादसे हाल ही में सेलेब्स के साथ हुए हैं वो हमने एक्शन हीरो में हमने तीन महीने पहले दिखा दिया. मैं ये लगातार कोशिश करता रहूंगा चाहे फिल्म जेसा भी करे भी चले. इसे इज्जत मिली है.’