हिंदी सिनेमा के दो मेगा सुपरस्टार के बारे में बात की जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम जरूर शामिल होगा. हाल ही में इंडस्ट्री के ये दो सुपरस्टार दिल्ली में एक शादी समारोह में एक ही मंच पर नजर आए. इस दौरान सलमान और अक्षय ने अपने डांस से समां बांधा है. इस मौके के सलमान खान और अक्षय कुमार के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सलमान और अक्षय के डांस वीडियो हुए वायरल
हाल ही में वीकेंड के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार ने दिल्ली में एक वेडिंग फंक्शन में शिरकत की. इस ग्रैंड वेडिंग फंक्शन के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार ने अपने-अपने पॉपुलर गानों पर जमकर डांस किया है. वीडियो में जहां एक तरफ सलमान खान अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी और अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर डांस करते दिख रहे हैं.
सलमान और अक्षय का इस तरह एक मंच पर डांस करना फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर सलमान खान और अक्षय कुमार के ये डांस वीडियो आग की तरह वायरल हो रहे हैं. फैंस सलमान और अक्की के इन डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान और अक्षय
बात की जाए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह ‘सेल्फी’ (Selfiee) है, जोकि 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं सलमान खान (Salman Khan) आने वाले समय में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी. हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का टीजर भी रिलीज किया गया है.