शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थे. शुरुआत में वह फिल्मों निगेटिव रोल्स किया करते थे लेकिन धीरे-धीरे वह लीड एक्टर बन गए. ‘कालीचरण’ (Kalicharan) शत्रुघ्न सिन्हा के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिबल्स में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि मनमोहन देसाई की फिल्मों की पूरी स्क्रिप्ट किसी ने पूरी नहीं सुनी होगी क्योंकि वह डांट देते थे. यहां तक कि वह अमिताभ बच्चन को भी डांट चुके हैं.
अमिताभ को डांट देते थे मनमोहन देसाई
शत्रुघ्न सिन्हा ने अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिबल्स में कहा, अमिताभ बच्चन से पूछिए, मेरा ख्याल है बहुत सारे लोग मनमोहन देसाई की आज तक कोई भी स्क्रिप्ट पूरी नहीं सुनी थी. वो अमिताभ बच्चन को भी डांट देते थे, यारी दोस्ती में प्यार मोहब्बत में. मालूम हो कि अमिताभ बच्चन ने मनमोहन देसाई की अमर अकबर एंथोनी और कुली जैसी फिल्मों में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं.
स्क्रिप्ट सुनते-सुनते सो गए थे शत्रुघ्न सिन्हा
शो में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने दिलचस्प किस्सा सुनाया कि वह कालीचरण की स्क्रिप्ट सुनते वक्त सो गए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं शूटिंग करके घर पहुंचा तो देखा कि सुभाष घई बैठे हुए हैं तो मैंने कहा कि ये तो घर के आदमी है. वो कहते सही हैं कि मैं सो गया था, लेकिन ये नहीं कहते हैं कि सुबह चार बजे कहानी सुना रहे थे. ब्रह्म मुहूर्त में. वो मुझको कहानी सुना रहे थे कालीचरण की. कोई रामायण और गीता थोड़े सुना रहे थे कि मैं जागा रहूं. अरे कालीचरण सुना रहे थे, तो मैं सो गया वहां’. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा से अरबाज खान ने पूछा कि फिर आपने कालीचरण की पूरी स्क्रिस्ट कब सुनी? तो उन्होंने कहा-कभी नहीं.