15th May 2023, Mumbai: अजय देवगन के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस ज्योतिका की एंट्री हो चुकी है. इस सुपरनैचुरल पॉवर पर बेस्ड फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नजर आने वाले हैं. अजय देवगन हाल ही में आई उनकी फिल्म भोला से धमाल मचा चुके हैं. ऐसे में अब वो अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी भी हो गए हैं.
हिंदी फिल्मों में हुई वापसी
ज्योतिका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म जोह्न में नजर आई थीं. इस फिल्म को संगीथम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के लगभग दो दशक बाद ज्योतिका अब फिर बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है.
सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड होगी फिल्म
तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘ज्योतिका ने अजय देवगन और आर माधवन को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइन कर लिया है. ज्योतिका दो दशक बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वो इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के साथ इस सुपर नेचुरल थ्रिलर में पनोरमा स्टूडियो में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. अब तक इस फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है. ये फिल्म जून 2023 में फ्लोर पर आएगी.’
यहां होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग की बात करें तो ये मुंबई, मसूरी और लंदन में शूट होने वाली है. इस फिल्म को अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं. खबरों की मानें तो ज्योतिका इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगी.
ज्योतिका वर्क फ्रंट
ज्योतिका ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म काथल की शूटिंग पूरी की है. द ग्रेट इंडियन किचन फेम जियो बेबी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ज्योतिका पहली बार ममूटी के साथ नजर आएंगी. उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म उदनपिराप्पे में देखा गया था, जिसे उनके पति-अभिनेता सूर्या ने प्रोड्यूस किया था.