5th June 2023, Mumbai: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी वक्त से कॉन्ट्रोवर्सी से घिरा हुआ है. शो की एक्ट्रेस रहीं जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर तमाम गंभीर आरोप लगाए. वहीं पूर्व में शो का हिस्सा रहीं मोनिका भदौरिया भी इस एवज में सामने आई थीं और उन्होंने भी शो मेकर्स के खिलाफ काफी कुछ कहा था. अब इसी कड़ी में एक एक्टर सामने आए हैं जिन्होंने तारक मेहता शो के मेकर्स का पक्ष लेते हुए बताया कि शो के सेट का माहौल कैसा रहता है.
क्या बोले तारक मेहता के पूर्व एक्टर
एक्टर मोहम्मद सौद मंसूरी ने आगे आकर तारक मेहता के शो मेकर्स पर लगे सारे इल्जामों को बेसलेस कहा. उन्होंने कहा है कि चाइल्ड एक्टर के तौर पर उन्होंने शो में काम किया था. एक्टर ने कहा- ‘मैंने 17 साल की एज में शो में बिट्टू का किरदार निभाया था. मैंने मेकर्स के साथ सेट पर काम किया था. पूरी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन था. ये मेरे एक्सपीरियंसेज़ में से बेस्ट एक्सपीरियंस था. इस शो से जुड़े सभी लोग मेरे फैमिली मेंबर जैसे बन गए थे.उस सेट के माहौल में बहुत पॉजिटिविटी थी. कोई स्ट्रेस नहीं था.’
असित मोदी ने मुझे गाइड किया: मंसूरी
असित मोदी पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर एक्टर ने कहा- ‘असित सर मेरे मेंटर रहे हैं.मैं सेट पर नया था.वो हर हफ्ते सेट पर आते थे और मुझे गाइड किया करते थे, वह हमें बताते थे कि हम कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए सही रास्ते पर चल रहे हैं कि नहीं.ऑडियंस से कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं इसपर हम डिसकस करते थे. उन्होंने बहुत करीब से मेरी मदद की है. वह बहुत ही दयालु किस्म के शख्स हैं. मेरे लिए उन बातों पर विश्वास करना मुश्किल है जो लोग उनके बारे में कह रहे हैं और इल्जाम लगा रहे हैं.मुझे याद है कि मैं एक पार्टी में था, उन्हीं के साथ में उस पार्टी में गया था. मुझे नहीं लगता कि वे कभी भी किसी के साथ ऐसा कर सकते हैं. मुझे नहीं पता कि इस तरह के आरोपों के पीछे क्या मेंटैलिटी है.’