सलमान खान को कई ऐसी फिल्में ऑफर की गई थीं जिन्हें उन्होंने ‘ना’ कह दिया था और वो बाद में ब्लॉक बस्टर साबित हुईं. आपको जानकर हैरानी होगी की 1993 की थ्रिलर फिल्म ‘बाज़ीगर’ पहले सलमान खान को ही ऑफर की गई थी लेकिन वो इसमें कुछ स्पेसिफिक चेंजेस चाहते थे पर डायरेक्टर से बात नहीं बनी और आखिर में ये रोल शाहरुख खान के पास गया. खुद सलमान खान ने इस बारे में खुलासा किया था.
वहीं ‘बाज़ीगर’ के रोल को मना करने को लेकर सलमान और उनके पिता सलीम खान का कहना था कि फिल्म का कैरेक्टर ‘बहुत निगेटिव’ था. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान से कहा कि स्टोरी में इमोशनल मदर एंगल होना चाहिए. शुरू में निर्देशक-जोड़ी ने चेंजेस को खारिज कर दिया और उन्हें घिसा-पिटा कहा. वहीं सलमान के फिल्म छोड़ने और शाहरुख खान के लीड रोल करने के बाद अब्बास-मस्तान को एहसास हुआ कि सलमान और सलीम खान की बात में दम था और इसलिए राखी कहानी में मदर फिगर बन गईं.
फिल्म में शामिल किया गया सलमान-सलीम का सजेशन
कपिल शर्मा के शो पर बात करते हुए सलमान ने कहा था, ‘मुझे बाजीगर पसंद आई थी लेकिन मुझे किरदार बहुत नेगेटिव लगा, इसलिए मैंने अब्बास-मस्तान को मां जैसा किरदार जोड़ने को कहा था. दोनों भाई यह कहते हुए हम पर हंस पड़े कि यह तो बहुत घिसी-पिटी बात है. यह पापा का सुझाव था कि फिल्म का हीरो अपनी मां के लिए ऐसा कर रहा है. खैर, हमने फिल्म छोड़ दी और शाहरुख ने फिल्म साइन कर ली. फिल्म पूरी होने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मां का जो आइडिया आपके पास था ना हम फिल्म में जोड़ रहे हैं. आपका बहुत-बहुत थैंक्यू.”
शाहरुख की सफलता से कभी नहीं हुई जलन
वहीं 2007 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा था कि उन्हें शाहरुख की सफलता से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे इसका बिल्कुल भी अफ़सोस नहीं है. जरा सोचिए, अगर मैंने बाजीगर की होती तो आज बैंडस्टैंड में मन्नत खड़ा नहीं होता. मैं शाहरुख और उनकी सफलता से बहुत खुश हूं.”
शाहरुख को ‘बाजीगर’ के लिए मिली थी काफी तारीफ
‘बाजीगर’ में विक्की मल्होत्रा के किरदार के लिए शाहरुख को बहुत तारीफ मिली थी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे हीरो का रोल प्ले किया था जो अपने परिवार की लाइफ को बर्बाद करने वाले बिजनेसमैम के प्रति बदले की भावना से उबल रहा था. फिल्म में शिल्पा शेट्टी और काजोल ने बिजनेसमैन की बेटियों का रोल प्ले किया था. फिल्म में हीरो दोनों बेटियों के साथ दोस्ती करता है. वह पहली बेटी को ऊंचाई से धक्का देकर मार देता है और दूसरी बेटी से शादी कर लेता है .1990 के दशक में शाहरुख ने ‘डर’ और ‘अंजाम’ के साथ ‘बाज़ीगर’ जैसी एंटी-हीरो फिल्में की थीं.