बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस सिलसिले में रविवार को रणबीर कपूर सिटी ऑफ जॉय यानी कोलकाता पहुंचे. इस दौरान रणबीर ने कोलकाता के क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन (Enden Garden) में भी शिरकत. इस बीच सोशल मीडिया पर ईडन गार्डन में क्रिकेट खेलते हुए रणबीर कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं. खास बात ये है कि रणबीर कपूर की इन फोटो में उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी नजर आ रहे हैं.
सौरव गांगुली के साथ दिखे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की इन लेटेस्ट फोटो में आप देख सकते हैं कि वह फेमस क्रिकेट स्टेडियम ईडन गॉर्डन पर क्रिकेट का जौहर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली के साथ रणबीर की तस्वीर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में इस बात पर भी काफी चर्चा हुई है कि क्रिकेट के दादा यानी सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर कपूर उनका रोल अदा करते दिख सकते हैं.
ऐसे में अब दादा और रणबीर की इस तस्वीर ने इस गांगुली की बायोपिक वाले मुद्दे को और हवा दी है. मालूम हो कि फिलहाल तो सिर्फ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर सौरव गांगुली के साथ ईडन गार्डन पर नजर आए हैं.
कब रिलीज होगी ‘तू झूठी मैं मक्कार’
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की अपार सफलता के बाद फैंस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) फिल्म 8 मार्च होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डायरेक्टर लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए बी टाउन एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.