22nd May 2023, Mumbai: शो गुम है किसी के प्यार में में सत्या और सई करीब आ रहे हैं. वहीं विराट जलफुक रहा है. साथ ही शो में ये भी दिखाया जा रहा है कि विराट सई की बीती यादों में खोया रहता है. अब सई और सत्या दोनों गोवा जाने की भी तैयारी कर रहे हैं, विराट को खबर होगी तो न ज़ाने क्या होगा. जबकि सावी को विराट के साथ भेज दिया गया है.
आने वाले एपिसोड में आएंगे नए ट्विस्ट
शो का ये ट्रैक अब काफी घिस चुका है. ऐसे में फैंस सोच रहे हैं कि अब आगे क्या नया होने वाला है? तो ऐसे में अंदाजे लग रहे हैं कि सई और सत्या अपने जीवन की शरुआत के दौरान ही शो से गायब हो जाएंगे. वहीं विराट का भी पत्ता साफ हो जाएगा. इसके बाद शो में 20 साल का लीप आएगा. जिसमें सावी और वीनू दोनों बड़े हो जाएंगे.
सावी और वीनू की लाइफ पर फोकस्ड होगा गुम है किसी के प्यार में?
माना जा रहा है कि आने वाले लीप के बाद वीनू और सावी शो चलाएंगे. कयास लगाए जा रहा हैं कि शो गुम है किसी के प्यार में में जब ये ट्रैक खत्म होगा तब सावी और वीनू का नया ट्रैक आ सकता है, जिसमें दोनों भाई बहन एक दूसरे का साथ निभाते नजर आएंगे.
बता दें, अभी शो में सई और सत्या गोवा घूमने जा रहे हैं. सावी ने इस दौरान अपनी आई से कहा था कि क्या वो भी उनके साथ जा सकती है, इस पर अंबा का मुंह बन गया था. ऐसे में सई ने विराट को सावी को कुछ दिनों के लिए साथ ले जाने के लिए कहा था. इसके बाद अब शो में क्या सत्या और सई एक हो जाएंगे ये जानना शो में काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.