पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू हैं. ऐश्वर्या अपने इनलॉज के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं. उनकी अपनी सास जया से भी काफी बनती है. वहीं वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन ने एक बार अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. 2010 के एक थ्रो बैक इंटरव्यू में जया ने कहा था कि अगर उन्हें ऐश्वर्या राय की कोई बात पसंद नहीं आती है तो वह उन्हें ‘मुंह पर’ कह देती हैं. जया ने यह भी कहा कि वह ‘पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती हैं.’
बूह ऐश्वर्या को दोस्त मानती हैं जया बच्चन
रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने ऐश्वर्या के बारे में कहा था, “वह मेरी दोस्त है. अगर मुझे उसके बारे में कुछ पसंद नहीं है, तो मैं उसे उसके मुंह पर बताती हूं. मैं उसकी पीठ के पीछे पॉलिटिक्स नहीं करतीं. अगर वह मुझसे असहमत है तो वह खुद को एक्सप्रेस करती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ा और ड्रामाटिक हो सकती हूं और उसे और ज्यादा रिस्पेक्टफुल होना होगा. मैं ओल्ड हूं आप जानते हैं. बस इतना ही.”
सास जया का बहू ऐश्वर्या के साथ है अच्छा रिश्ता
जया ने ये भी कहा था, “हमें घर में बैठकर बेकार की बातें करना अच्छा लगता है. बस हम दोनों. उसके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन वह जो भी करती है, हमें मजा आता है. मेरा उसके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है.”
अभिषेक-ऐश ने 2007 में की थी शादी
बता दें कि धूम 2 के के दौरान जया बच्चन के बेट और एक्टर अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या से प्यार हो गया था. 14 जनवरी 2007 को इन्होंने इंगेजमेंट की थी और 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में बच्चन निवास प्रतीक्षा में कपल शादी के बंधन में बंध गए थे. ऐश-अभिषेक ने16 नवंबर 2011 को अपनी बेटी आराध्या बच्चन का वेलकम किया था.