बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के अच्छे दोस्त थे. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं. हालांकि अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अनिल कपूर आज भी अलग-अलग मौकों पर उन्हें याद करते हुए देखे जाते हैं. एक बार अवार्ड फंक्शन में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनने के बाद स्टेज पर मौजूद बोनी कपूर भी रोने लगे थे. दरअसल, श्रीदेवी के निधन के बाद जब IIFA अवार्ड में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस को याद किया तो उनसे जुड़ा एक किस्सा भी बताया. अनिल कपूर ने श्रीदेवी को तब याद किया, जब उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा था.
अनिल ने बताया श्रीदेवी से जुड़ा किस्सा
अनिल कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा था, “मैं जब भी श्रीदेवी से मिलता था, उनके पैर पड़ता था. वो हंसती थी, कहती थीं अनिल जी क्या कर रहे हैं? मेरे पांव क्यों पड़ रहे हैं? और मैं कहता था कि मैं जब झुककर आपके पैर छूता हूं तो मुझे लगता है आपका थोड़ा टैलेंट कहीं न कहीं मुझमें भी आ जाएगा और ये मैं अपने दिल से कहता था”. अनिल की ये बातें सुनकर बोनी मंच पर ही रोने लगे थे. अनिल कपूर के इस किस्से ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया था.
अनिल कपूर की भाभी थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के लिए अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को छोड़ दिया था. वहीं बोनी से शादी करने के बाद श्रीदेवी उनकी भाभी बन गई थीं. अनिल कपूर और श्रीदेवी ने साथ में कई हिट फिल्में दी. श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इसके अलावा दोनों की जोड़ी रूप की रानी चोरों का राजा, जुदाई, लाडला, लम्हे और मिस्टर बेचारा जैसी फिल्मों में भी नजर आई.