मनोज बाजयेपी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग से हर किरदार को जिंदा कर देते हैं. आज भले ही वह बहुत पॉपुलर हैं और बड़े-बड़े फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए मनोज बाजपेयी ने खूब मेहनत की है. एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह चॉल में रहा करते थे, लेकिन जब वह एक बार 6 महीने बाद वापस अपने चॉल लौटे, तो देखा कि वहां पर 10 लोग एक साथ सो रहे थे.
काम ना मिलने पर होती थी फ्रस्ट्रेशन
Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने संघर्ष के उन दिनों को याद किया, जब वह मुंबई के चॉल एरिया में रहा करते थे. उन्होंने बताया, ‘उस जमाने में फस्ट्रेशन होती थी क्योंकि आपको काम नहीं मिल रहा है. हालांकि, अच्छी बात ये थी कि हम सारे दोस्त एक-दूसरे मिलते थे. बैठते थे और बातें करते थे. कोई कुछ पढ़ रहा है, तो कोई प्रैक्टिस कर रहा है. मैं पूरे दिन बिजी रहता था.
चॉल में सो रहे थे 10 लोग
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘मैं दो लोगों के साथ एक चॉल में रहता था. एक बार क्या हुआ कि जब 6 महीने के बाद वापस आया तो देखा कि चॉल में 10 लोग सो रहे थे. उनमें से एक तिग्मांशु धूलिया भी था. विक्टर यानी विजय आर्चाय, जिसने धूम बनाई थी. ये सारे लोग वही सोते थे और खाते-पीते थे.
इस फिल्म ने पलटी मनोज की किस्मत
राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या में मनोज बाजपेयी ने भीकू म्हात्रे का रोल निभाया था, जिससे वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इस मूवी की वजह से मनोज बाजपेयी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इसके साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
मनोज बाजपेयी का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी बहुत जल्द गुलमोहर में नजर आएंगे. ये एक फैमिली-ड्रामा फिल्म है, जो 3 मार्च, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा फैंस बेसब्री से मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.