12th May 2023,Mumbai: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पाक क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप विनर कैप्टन इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. जिसके चलते इमरान का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है. राजनीति करियर से पहले बतौर क्रिकेटर भारत में इमरान खान (Imran Khan) के चाहने वालों की काफी तादाद रही है. इतना ही नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी इमरान के क्रिकेट खेल के काफी फैन रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने पसंदीदा पाक क्रिकेटर से पहली बार मिलने पर किंग खान को उनकी डांट का सामना करना पड़ा था.
शाहरुख और इमरान की ऐसी रही पहली मुलाकात
फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन के दौरान हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के साथ अपनी और पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान खान की पहली मुलाकात का जिक्र किया. किंग खान ने बताया कि- ‘उस समय दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. उस मैच में एक भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चला और पाक टीम हालात काफी खस्ता हो गई. मैं उस मैच को स्टेडियम से देख रहा था कि तभी मुझे इमरान से ऑटोग्राफ लेने का मौका मिला, मैं उनसे पास जैसे ही पहुंचा उन्होंने गुस्से में मुझे डांटा और फटकार कर भगा दिया.
मेरा वो फैन मोमेंट खराब हो गया, क्योंकि बतौर क्रिकेट इमरान मुझे काफी पसंद हैं. हालांकि कुछ समय बाद हमारी मुलाकात फिर से हुई और मैंने उन्हें इस घटना के बारे में बताया. मुझे कोई शिकायत नहीं रही क्योंकि मैं हमेशा उनका फैन ही रहूंगा.’ इस तरह से इमरान खान से अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा शाहरुख खान ने सुनाया.
शाहरुख की ‘जवान’ का हर किसी को इंतजार
बात करें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्कफ्रंट के बारे में तो फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सुपर सक्सेस के बाद हर कोई किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की नई रिलीज डेट अनांउस हुई है, जिसके चलते ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी.