एबीपी नेटवर्क के स्पेशल प्रोग्राम आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस यामी गौतम मौजूद रहीं. इस दौरान यामी गौतम ने तमाम सवालों का दिल खोल कर जवाब दिया है. इसके साथ ही यामी गौतम ने अपनी बेबाक खूबसूरती पर खूब बात की है. यामी ने बताया है कि वह अपनी खूबसरत काया क्या राज है. साथ ही अन्य मुद्दों पर भी यामी ने अपनी राय रखी है.
टीवी से बॉलीवुड में कैसे किया काम
इस काम में संघर्ष बहुत है. संघर्ष हर फील्ड में होता है. लेकिन इंडस्ट्री के लिहाज से कहूं तो बदलाव लगातार आ रहे हैं. मेरी जर्नी टीवी में ज्यादा नहीं रही. उसी दौरान मुझे समझ में आ गया कि मुझे कुछ और करना है. इस मामले में यामी ने एक्टर पंकज कपूर से अपनी तुलना की है.
उरी या दसवीं
दोनों फिल्मों की तुलना पर यामी गौतम ने कहा कि दोनों में तुलना नहीं हो सकता है. दोनों अलग अलग कहानी. बाकी मैं जो कुछ कहना चाहती हूं वो ये कि सब कुछ दर्शक बनाते हैं. लेकिम हम किसी में फर्क नहीं कर सकते कि कौन बेहतर है.
शादी को लेकर यामी गौतम
जीवन, शादी और मृत्यु हमारी लाइफ में एक इंपॉर्टेंट इंस्टीट्यूशन है. हमारी खुशी सबसे पहले माएने रखती है, मेरे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी था.
उरी के डायरेक्टर से कैसे हुआ प्यार
उरी के डायरेक्शन के दौरान मेरी उनके साथ दोस्ती शुरू हुई और फिर जो हुआ सब लोग जानते हैं. लेकिन घर पर कोई किसी को डायरेक्टर नहीं करता, हम साथ खुश रहते हैं.
कैंप से दूर रहती हैं यामी
जिस तरह से हर स्कूल में हर कॉलेज में कैंप होते हैं. उसी तरह हर जगह होता है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है ह्यूमन सपोर्ट सिस्टम, अपने फैंस से जुड़े रहिए, अपनी फैमिली से जुड़े रहिए.
ओटीटी और सिनेमा में तुलना
दोनों विधा की तुलना पर यामी गौतम ने कहा, “पर्दे का एक्सपीरियंस एक्स्ट लेवल का होता है. लेकिन आपकी चाहत अलग होती है वक्त की नजाकत अलग. ओटीटी पर लोगों की व्यूअरशिप है. हम ऑडियंस के लिए काम करते हैं. ऑडियंस जहां भी है अपनी पसंद ढूंढ़ लेती है.”
शादी के बाद फिल्मी करियर पर लगेगा ब्रेक
शादी के बाद फिल्में लाइफ चेंज नहीं होती क्योंकि ऑडियंस को फर्क नहीं पड़ता. उनकी खुशी सबसे ज्यादा माएने रखती है
पार्टी से दूर रहने पर बोली
मैं उन लोगों में थी जो अपने काम से काम रखती थी. किसी भी पार्टी या किसी तरह के जश्न में शामिल होना यह मुझे पसंद नहीं था.
महिलाओं पर बनी फिल्मों पर यामी ने कही ये बात
महिलाओं पर आधिरत फिल्मों पर बोलते हुए यामी गौतम ने कहा कि अब भारतीय फिल्मों की दुनिया बदल रही है. ऐसा नहीं है कि पहले ऐसी फिल्मे नहीं बनी. मदर इंडिया बनी, स्मिता पाटिल जैसी एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. लेकिन अब फिल्मों का कैनवास बदल रहा है
अपनी खूबसूरती क्या ख्याल कैसे रखती हैं यामी गौतम
अपनी खूबसूरती का राज बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा – मैं हिमाचल से हूं तो वहां की आबो-हवा का भी योगदान है और मम्मी पापा का भी इसमें योगदान है. नेचुरल फार्मिंग भी इसके पीछे अहम है. इसके साथ ही हल्दी पानी के जरिए भी आप अपने आपको खूबसूरत बना सकते हैं. आजकल जिस तरह की अवेयरनेस है सोशल मीडिया पर खूबसूरती का मतलब सिर्फ चेहरे से खूबसूरत नहीं होता है. उसका टैलेंट माएने रखता है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरती मायने रखती तो मैं अपनी पहली फिल्म नहीं कर पाती.इस तरह से यामी ने अपनी कमाल की खूबसूरती को लेकर यामी ने अहम बाते की हैं.
पहचान में अभी लगेगा वक्त- यामी
अपनी बातों को आगे रखते यामी गौतम ने कहा है कि- फिल्मों में काम करने को लेकर मेरा मानना है कि मैं अभी सीख रही हूं, अभी भी समझ रही हूं. आपकी समझ और मौका मिलने में वक्त लगता है. मुझे ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री अब मौका दे रही है. इस तरह से यामी गौतम अपने बारे में कुछ दिलचस्पी किस्सों पर राय रखी है. मालूम हो कि हाल ही यामी गौतम की फिल्म लॉस्ट ओटीटी पर रिलीज हुई है.