2nd April, 2023 Mumbai: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट के दूसरे दिन मुंबई में सितारों का मेला नजर आया जहां पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे देखने को मिले. कई नामी सितारों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी तो वहीं कुछ लोग पार्टी में झूमते नजर आए. इस इवेंट की कई वीडियोस इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रही है जिसमें सभी सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं एक ऐसी ही वीडियो है वरुण धवन (Varun Dhawan) के स्टेज परफॉर्मेंस की जहां उन्होंने स्टेज पर डांस करते हुए इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) को गोद में उठाए हुए गालों पर किस किया है.
जीजी हदीद को किस कर बुरा फंसे वरुण धवन
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे वरुण धवन स्टेज पर डांस करते हुए जीजी हदीद को स्टेज पर बुलाते हैं ऐसे में वह उन्हें अपनी बाहों में उठाते हुए डांस करने लगते हैं. वरुण धवन की इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचता नजर आया. ऐसे में वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ते हुए उस यूजर को लताड़ डाला जो पूरी सच्चाई जाने बिना एक्टर को ट्रोल कर रहा था. यूं तो उस यूजर ने अपना वह ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .
वरुण धवन को ट्रोल कर रहे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि – अगर आप एक महिला है तो आप कहीं भी किसी के साथ भी सेफ नहीं है. चाहे आप जीजी हदीद क्यों ना हो.. लोगों को अपनी पार्टी में इनवाइट कर के उन्हें अपनी गोद में उठाकर बिना उसकी परमिशन के किस कर दो और उसे फन का नाम देना बहुत गलत है. डिजस्टिंग.
उस यूजर का ट्वीट पढ़ने के बाद वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि – मुझे लगता है आप अभी जागे हैं और आज जागने का ही फैसला किया है. तो मैं आपकी ख्वाबों की दुनिया का बबल फोड़ते हुए बताना चाहता हूं कि जीजी हदीद का मंच पर आना पहले से ही प्लान था. तो आप जाकर किसी और चीज के बारे में मुद्दा खड़ा कीजिए गुड मॉर्निंग