12th September 2023, Mumbai: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म वैक्सीन वार का ट्रेलर बस कुछ ही देर में लांच किया जाएगा। पल्लवी जोशी के साथ वैज्ञानिकों की टीम की भी इस मौके पर उपस्थित रहने की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म बायो साइंस पर आधारित है।
क्या है कहानी
इस फिल्म में महामारी और वैक्सीन की कहानी को बयां किया गया है। इस मूवी का टीजर बीते स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आउट किया गया था तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में कोविड-19 के दौरान की मुश्किलों का दिखाया गया है। इसके साथ ही डॉक्टर्स और साइंटिस्ट की वैक्सीन बनाने की जंग से रुबरू कराने की कोशिश की गई है।
कब रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री की यह फिल्म मोस्ट अवेटेड मानी जा रही है।
पल्लवी जोशी का प्रोडक्शन
फिल्म का प्रोडक्शन विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले किया गया है। ‘द वैक्सीन वॉर’ हिंदी समेत कई और भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
दिखेंगे ये दिग्गज कलाकार
फिल्म के टीजर में जो भी अभिनेता दिखे हैं वो सभी दमदार किरदारों में नजर आ रहे हैं। द वैक्सीन वॉर में अनुपम खेर नाना पाटेकर सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं।
By विवेक रंजन