फ़िल्म को रिलीज हुए दो दिन हुए हैं और फ़िल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है। दर्शकों में बातचीत चल रही है कि हिंदी सिनेमा में एक नया प्रयोग किया गया है,जिसका स्वागत करना चाहिए। हालांकि कंटेंट और संवाद को उतना पॉपुलरटी नही मिल रही,फिर भी फ़िल्म के रिव्यु अच्छे जान पड़ रहे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है। फर्स्ट डे पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। ब्रह्मास्त्र ने ग्लोबली पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया है ।अगर फिल्म ने वीकेंड पर इसी रफ्तार से बिजनेस किया, तो वो तीन दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ती दिखेगी।
ब्रह्मास्त्र की धुंआधार कमाई से इतना पता चल रहा है कि फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है। वहीं अब ऋतिक रोशन ने भी ब्रह्मास्त्र का रिव्यू किया है.पूजा भट्ट के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ब्रह्मास्त्र का रिव्यू किया है।
ऋतिक रोशन ने ट्वीट करके फिल्म की तारीफ की है। वो लिखते हैं, मेरे अंदर बसे फिल्म छात्र को फिर से ब्रह्मास्त्र देखने की जरूरत है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन uff… बिल्कुल अविश्वसनीय काम. बहुत अच्छा. इसका आनंद उठाना चाहिए।
वहीं कंगना रानावत ने बोला है कि कमाई के झूठे आकंड़े परोसे जा रहे है। दर्शकों में माहौल बनाया जा रहा है। मीडिया स्टंट करके एक ऊपर ऊपर का माहौल बनाया जा रहा,बाकी सच्चाई कुछ और ही है।
कुछ खाली थिएटर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गई हैं,जिसमे यूजर्स लिख रहे कि ये देखिए,ये है ब्रह्मास्त्र…
अभी लगातार दर्शक व फ़िल्म जगत के लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आगे देखना है कि ब्रह्मास्त्र की ताकत अभी और कितना कलेक्शन कर पाती है।