6th April, 2023 Mumbai: साउथ स्टार नानी की लेटेस्ट रिलीज ‘दसरा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा कारोबार किया है. रामनवमी के शुभ अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड पर शानदार परफॉर्म किया. हालांकि सोमवार से फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इन सबके बीच ‘दसरा’ की कमाई के 7वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए यहां जानते हैं नानी की फिल्म ने बुधवार को कितना कारोबार किया.
‘दसरा’ ने 7वें दिन कितनी कमाई की?
श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दसरा’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म से नानी ने पैन इंडिया डेब्यू किया है. हालांकि ‘दसरा’ अपने ओरिजनल तेलुगु वर्जन के बाहर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. इस बीच फिल्म की कमाई के 7वें दिन यानी बुधवार के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दसरा’ ने बुधवार को महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 66.55 करोड़ रुपये हो गई है.
‘दसरा’ अपनी लागत निकालने के बेहद नजदीक
मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक दसरा 68 करोड़ के बजट में बनीं है. वहीं फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों के भीतर 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यानी फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब हो जाएगी. इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की पूरी संभावना है जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ेगा. देखने वाली बात होगी कि क्या नानी की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं?
वैसे फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है. इनके अलावा शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार और पूर्णा भी अहम रोल में हैं. फिल्म का प्लॉट तेलंगाना के वीरापल्ली गांव में सेट एक बदले की कहानी के को लेकर तैयार किया गया है. फिल्म को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है. ‘दसरा’ का म्यूजिक संतोष नारायणन ने तैयार किया है, नवीन नूली ने एडिटिंग का जिम्मा संभाला तो वहीं सिनेमैटोग्राफी का काम सथ्यन सूर्यन ने किया.