4th July, Mumbai: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी प्यारे लगते हैं. दोनों का प्यार तब परवान चढ़ा था जब दोनों ही बिग बॉस 15 का हिस्सा थे. जिसके बाद बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ और अब भी ये कपल फैंस की पसंद बना हुआ है. ऐसे में तेजस्वी और करण की शादी के भी खूब चर्चे हैं. फैंस लंबे समय से दोनों की शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं. जिसपर से अब तेजस्वी प्रकाश ने पर्दा उठा दिया है और बताया है कि उनकी करण से कब शादी होगी.
तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा से शादी पर किया खुलासा
नागिन 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने Hautterfly को दिए इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में काफी सिक्योर फील करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि करण के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर कोई प्रेशर नहीं है. उन्होंने बताया, ‘करण और मुझसे हमारी शादी को लेकर खूब सवाल होते हैं. करण को पता है कि मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक जगह पर हूं और बात शादी की है तो वो शादी की बात तब करेंगे जब उन्हें लगेगा मैं तैयार हूं. हम दोनों अपने रिश्ते को लेकर सिक्योर हैं. इसलिए कोई प्रेशर नहीं है.’
घर खरीदने पर लोगों के कमेंट्स से तेजस्वी को आया था गुस्सा
तेजस्वी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, “मुझे याद है कि मैंने एक घर खरीदा था और फिर खबर आई थी कि करण और तेजस्वी ने एक साथ एक घर खरीदा है. मुझे ऐसा लग रहा था कि क्या आप जानते भी हैं कि मैं कौन हूं? क्या आप जानते हैं कि मैं कितने समय से काम कर रही हूं?”