राजस्थान के सिकर मे हुए एक दर्दनाक घटना ने लोगों को खौफ में डाल दिया। कार में उपलब्ध सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जो एक बेहतरीन फीचर्स में से एक है, परंतु सीकर में हुए एक कार दुर्घटना से मौत का कारण सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को भी बताया जा रहा है। लोगों का कहना है की, दुर्घटना के समय अगर लोग कार से निकल पाते तो पीड़ित परिवारों की जान बचाई जा सकती थी। हम सभी लोग जानते हैं की आज कल के कार में अनेको टाइप के फीचर्स उपलब्ध रहते हैं, जो की सेफ्टी को देखते हुए कार में एसे फीचर्स इन्वेंट किया जाते हैं। ताकि कार में सवार लोगों को और कार चालक को किसी प्रकार की कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े, और अगर किसी कारण वस हादसा भी हो तो लोगों को हर सम्भव बचाया जा सके। तो बात करे एक ऐसे ही फीचर कि जो कार में उपलब्ध कराई गई है वह है सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम। यह लोगों की सेफ्टी को देखते हुए कारों में इन्वेंट किया गया था, परंतु यह भी मौत का कारण बने इसी बात से लोग परेशान हैं और चिंतित भी।
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम इतनी चर्चा में क्यों
आपको बता दे,राजस्थान के सिकर जिले के फतेहपुर में कल एक बहुत ही दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई। इस दुर्घटना के कारण कार में बैठे सभी 7 सदस्य मौत के घाट उतार गए। दरअसल कार दुर्घटना के बाद उसमें आग लगने के कारण लोग झुलसकर तुरंत मर गए। यह दुर्घटना महज 2:30 बजे दोपहर की है, जब का ट्रक से टकरा गई थी तत्पश्चात उसमें आग लग गई, और कार ऑटोमेटिक लॉक हो गई, ऐसे में कार के दरवाजे ना खुलना भी मौत का कारण बताया जा रहा है। दरअसल, कार हादसे मे गई जिन लोगों की जान,वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले वाले थे। हार्दिक बिंदल जो अपने परिवार के साथ जिण माता तथा बालाजी का दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे। जब वह सीकर के फतेहपुर के इलाके के आशीर्वाद पुलिया के नजदीक पहुंचे थे, तभी कार से आगे चल रहे ट्रक में कार जा टकराती है,और टक्कर इतना जोरदार थी कि कर का आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा और उसमें आग लग गई। आज इतनी तेज थी की उसमें बैठे सभी व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई।
कार हादसे में मौत का दूसरा कारण किसे ठहराया जा रहा?
जानकारी के मुताबिक, जब यह दुर्घटना घटित हुई तो लोग कार से निकलने का प्रयत्न किया गया था,परंतु कार के दरवाजे न खुलना के कारण लोग झुलसकर अपना दम तोड़ दिए। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेडर टीम पहुंची थी परंतु इतनी थी कि,कर समेत 7 लोग ऑन द स्पॉट मर गये। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर कर के दरवाजे खुल गए होते तो संभवत: जान बच सकती थी और लोग सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को भी इस मौत का कारण भी समझ रहे है।
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से जुड़ी बातें
हमें यह जानना होगा कि सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम क्या होता है?,तो आपको बता दे यह फीचर सिर्फ प्रीमियम कारों में ही दिया जाता था लेकिन आज के समय में या फीचर्स सभी करोंं में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह एक ऐसी सिस्टम है जो कार के सभी दरवाजो को एक साथ लॉक तथा अनलॉक करने में हमारी सुविधा देती है। इसे हम रिमोट तथा ड्राइवर सीट के साइड में लगे बटन के प्रयोग से इसे एक्टिवेट कर कर के दरवाजे को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। आपको बता दे, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम की कोडस तथा रेडियो वेव्स पर काम करता है।
इस सिस्टम के फायदे
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से आप कर के सभी दरवाजां को एक बार में ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। यह सिस्टम उसे समय और अधिक फायदेमंद रहता है जब आप किसी वृद्धि या बच्चें के साथ कर में बैठे हैं, तो आप कर के सभी डोर को रिमोट या ड्राविंग सीट के पास लगे बटन को दबाकर कर के दरवाजे को बड़े ही आसानी से लॉक कर सकते हैं या अनलॉक ।इस सोच के साथ इस सिस्टम को सभी करोंं में उपलब्ध कराया गया था।