संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी- द डायमंड बाजार’ 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। रिलीज होने से पहले ही कई कारणों की वजह से ‘हीरामंडी’ सुर्खियों में बनी हुई है।
संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी- द डायमंड बाजार’ 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। रिलीज होने से पहले ही कई कारणों की वजह से ‘हीरामंडी’ सुर्खियों में बनी हुई है। ‘हीरामंडी’ को देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि 8 घंटे की ये लंबी सीरीज कइयों ने रिलीज होते ही देख डाली. एक्टर्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। अब संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज को लेकर कई रिव्यू सामने आ रहे हैं। जहां ज्यादातर दर्शक ‘हीरामंडी’ से प्रभावित हुए हैं वही टीवी एक्टर शीजान खान इस सीरीज से कुछ ज्यादा इम्प्रेस नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सीरीज का छोटा रिव्यू भी किया है।
शिजान ख़ान ने दिखाई नाराज़गी
अलीबाबा’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे शो का हिस्सा बने शीजान खान ‘हीरामंडी’ में शामिल एक्टर्स की उर्दू से काफी निराश हैं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखे हुए इस सीरीज के रिव्यू में शीजान ने शेयर किया है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी’ में उर्दू के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी की है। फरीदा जलाल जी के अलावा इस सीरीज में कोई भी ठीक से उर्दू भाषा नहीं बोल पाया है। किसी भी एक्टर के डायलॉग में नुक़्ता, खा, काफ अपनी जगह पर नहीं है। आखिर उर्दू के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों? ये निराशाजनक है।
कौन है शिजान?
एक्ट्रेस फलक और शफाक नाज के भाई शीजान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में ‘जोधा अकबर’ से की थी। उनके सीरियल ‘अलीबाबा- दास्तान ए काबुल’ के सेट पर शीजान की को-स्टार और उनकी गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में एक्ट्रेस की मां ने शीजान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। तुनिषा की मां के शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार भी किया था। 70 दिन जेल में रहने के बाद आखिरकार शीजान को जमानत मिल गई थी।