मायानगरी की चकाचौंध से सभी प्रभावित रहते हैं और जिन्हें अभिनय और कला से लगाव है उनके लिए मुम्बई किसी स्वर्ग से कम नहीं। कोलकाता में जन्मी बंगाली बाला रिआना रे भी मुम्बई में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने पहुंची। वह ज़ी बांग्ला के टेलीविजन शो में काम कर चुकी है। साथ ही बांग्ला फिल्म ‘बुझेना तु बुझेना’ में भी अभिनय कर चुकी है। एक्टिंग के साथ साथ वह मॉडलिंग भी कर रही है। उन्हें बचपन में फिल्म या टेलीविजन देखना और आर्टिस्टों की एक्टिंग की नकल और मिमिक्री करना बेहद पसंद था। जब वह दसवीं कक्षा में थी तब उन्होंने पहली बार अभिनय किया और ‘मरजीना’ का किरदार निभाया। रिआना ने सैकड़ों दर्शकों के सामने इतनी खूबसूरत अभिव्यक्ति प्रस्तुत की जिससे वह खूब वाहवाही बटोरी। इसके बाद से उनके अंदर अभिनय करने की हिम्मत और जुनून आ गया। अपनी शिक्षा पूर्ण कर इन्होंने अभिनय और डांस में प्रशिक्षण लिया और बतौर मॉडल काम करना प्रारंभ कर दिया।
रिआना रे को जानवरों से बेहद लगाव है और उनकी सुरक्षा और पोषण के लिए निःस्वार्थ सेवा करती है। वह अपने काम के प्रति बेहद लगनशील है। वह स्वभाव से सदा प्रसन्न रहती है और अपनी सेहत का ध्यान रखती है। रिआना अपनी सेहत के लिए संतुलित आहार के साथ नियमित योग और व्यायाम करती है। उन्हें अभिनेता शाहरुख खान बेहद पसंद है। वहीं डांस में वह माधुरी दीक्षित और स्टाइल में रेखा को पसंद करती है। युवा अभिनेता राजकुमार राव का अभिनय इनको बहुत भाता है। रिआना अभिनय के लिए इतना समर्पित है कि वह हर प्रकार की भूमिका में स्वयं को सहज महसूस करती है। एक्टिंग उनका पैशन है। उनका कहना है कि यदि आप अपना लक्ष्य तय करें और अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ते रहे सफलता एक दिन आपके कदमों में होगी।
फोटोग्राफर माया सिंह ने रिआना का शानदार फोटोशूट किया है।
शाहरुख खान और राजकुमार राव को पसंद करती है रिआना रे
Leave a comment