बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिल्मों के मामले में आजकल आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की राह पर निकल पड़े हैं. वह अपने करियर में हर तरह के किरदारों को निभा रहे हैं. अब राजकुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम है श्री (Sri). इस मूवी में एक्टर अंधे शख्स के रोल में नजर आएंगे. दरअसल, ये फिल्म मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) की बायोपिक है, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे.
सामने आया फिल्म का दिलचस्प टीजर
राजकुमार राव की फिल्म श्री का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर की सिर्फ उनकी आवाज सुनाई देती है. वह कहते हैं कि, ‘मैं अंधा जरूर हो लेकिन मैं देखा सकता हूं…सपने और मैं सपने बहुत बड़े देखता हूं’. इस मूवी में राजकुमार के अलावा अलाया फर्नीचरवाला और ज्योतिका जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
आयुष्मान निभा चुके हैं अंधे शख्स का किरदार
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने फिल्म अंधाधुन में अंधे शख्स का रोल निभाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. श्रीराम राघवन के निर्देशन ने बनी फिल्म अंधाधुन ने देश के अलावा विदेशों ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. आयुष्मान खुराना के साथ-साथ तब्बू के काम को भी लोगों ने जमकर सराहा था.
राजकुमार राव की फिल्में
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग (Monica O My Darling) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने लीड कैरेक्टर निभाया था. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन वसन बाला ने किया था. इसकी स्टारकास्ट में सिकंदर खेर और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल थे. वहीं, श्री फिल्म के अलावा राजकुमार राव के पास ‘भीड़’ भी है.