हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने हर किसी को कंपाकर रख दिया. दोनों देशों में जहां देखों वहां तबाही का मंजर रौंगटे खड़े कर देता है. इस आपदा में अब तक यहां 36 हजार से ज्यादा जिंदगियां मौत के आगोश में समा चुकी हैं और कई अभी भी मलबे में दबी हुई हैं. वहीं तुर्की और सीरिया के लोगों के साथ हुए कुदरत के इस हादसे पर ग्लोबल आइकल प्रियंका चोपड़ा ने दुख जाहिर किया है.
प्रियंका ने रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो की शेयर
प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुर्की और सीरिया के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रेस्क्यू टीम एक नन्ही सी जान को मलबे से निकलाती हुई नजर आ रही है. ये दृश्य वाकई दिल दहला देने वाला है. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है. प्रियंका ने अपने नोट में लिखा है, “एक हफ्ते बाद, विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए दर्द और तकलीफ जारी है.”
प्रियंका ने तुर्की-सीरिया के लोगों के लिए मांगी मदद
प्रियंका ने आगे लिखा है, “ रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं, इंतजार कर रहे हैं और बचने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं. यह दिल तोड़ने वाला है.” प्रियंका आगे लिखती हैं,” कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं. जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की डिटेल्स मेरे हाइलाइट्स में है. मुझे आशा है कि आप किसी भी तरह से मदद करेंगे.
6 फरवरी को आया था तुर्की और सीरिया में भूकंप
बता दें कि पश्चिमी एशियाई देश तुर्कि और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही मची है. इन दोनों देशों में अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, घायलों की संख्या 80 हजार के करीब हो गई है. मलबे में दबे लोगों को बचाने का अभियान अब भी जारी है. हालांकि सीरियाई बॉर्डर से 3 देशों की आपदा-राहत एवं बचाव टीमों को लौटना पड़ गया है.