6th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 18 अप्रैल को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद से ही वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में इलियाना यलो बिकिनी पहन संडे एंजॉय करने बीच पर पहुंची. जिसकी पिक्चर्स उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इलियाना अपने बेबीमून को काफी अच्छी तरह से एंजॉय कर रही हैं इसकी एक झलकी हाल ही में आई पिक्चर्स में भी देखने को मिली.
यलो बिकीनी में पहुंची बीच
इलियाना ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में बीच की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में इलियाना समुद्र और धूप दोनों का आनंद लेती नजर आ रही हैं. पहली पिक्चर में उन्होंने अपने पैरों और समुद्र की आती हुई लहरों की एक पिक्चर शेयर की है. जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, ‘सैंडी टोज, हैप्पी हार्ट’. वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने एक क्लिप शेयर किया है जिसमें समुद्र की खूबसूरत लहरें नजर आ रही हैं. इसके बाद तीसरी पिक्चर में इलियाना यलो बिकीनी पहने धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इन सभी पिक्चर्स में इलियना ने अपने संडे फन को बताया है.
इलियाना के कैटरीना के भाई को डेट करने की हैं खबरें
बता दें कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को “बेस्ड हबी” के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं. 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं. कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में करण जौहर ने इनके रिश्ते को कंफर्म भी किया था.