19th May 2023, Mumbai: इन दिनों फ्रांस (France) में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम मची हुई है. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड (Bollywood) के कई दिग्गजों ने भी शिरकत कर इसमें चार चांद लगाए हैं. इसी बीच वहां मौजूद पैपराजी एक्ट्रेस उर्वशी रतौला (Urvashi Rautela) को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) समझ की भूल कर बैठे.
वीडियो हुआ वायरल
कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रतौला को फ्रेंच मीडिया ने ऐश्वर्या राय समझने की गलती कर दी है. पैपराजी का वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में पैपराजी उर्वशी को ऐश्वर्या के नाम से बोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो की क्लिप में दिखाया गया है कि उर्वशी बुधवार को फिल्म ‘काइबत्सु’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची. इस मौके पर एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर का रफल गाउन पहना हुआ था. वहां मौजूद लोगों ने उनका वेलकम किया कि तभी भीड़ में से किसी ने ‘ऐश्वर्या’ चिल्लाया. ऐश्वर्या नाम सुनने के बाद उर्वशी रतौला मुड़कर मुस्कुरा दी.
फैन ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के एक फैन ने ट्विटर पर उर्वशी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ऐश्वर्या की लोकप्रियता हमेशा बेमिसाल रहेगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरु हुआ है, और ये 27 मई तक चलेगा. उर्वशी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. उनके लुक्स को फैंस पसंद कर रहे हैं.
इन सितारों ने भी दिखाया जलवा
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में उर्वशी रतौला (Urvashi Rautela) के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan), तमन्ना भाटिया, सपना चौधरी, अदिती राव हैदरी और विजय वर्मा के साथ कई सितारे अपना जलवा दिखा चुके हैं.