सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म किसा का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमिस्ट्री नजर आएगी. इस बीच सलमान खान के एक पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि वैंकूवर में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके साथ उनके साथ कैसा सलूक हुआ था. सलमान बताते हैं कि उन्हें 15 से 20 लोगों के साथ एक कमरे में ठहराया गया था और वहां पर खाने के लिए सिर्फ चने दिए जाते थे.
खाने के लिए सुबह-शाम देते थे चने
वीडियो में देखा जा सकता है कि कनाडा बेस्ट जर्नलिस्ट सुष्मा दत्त, सलमान खान से पूछती हैं कि वैंकूवर टूर में खाना कैसा रहा? इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं, ‘कुछ नहीं हैं, भूखा मार दिया. वो हमें खाने के लिए चने दे रहे थे. 15 चने सुबह और 15 चने शाम को. सोने के लिए गीला तकिया. मलतब गीला टॉवेल, जिससे हम नहाते हैं ना? उसी टॉवेल को लेकर सोते हैं.’
एक ही कमरे में ठहरे थे 15-20 लोग
इसके बाद सलमान खान से लॉजिंग और बोर्डिंग अरेंजमेंट्स के बारे पूछा जाता है, तो वह कहते हैं, ’15-20 लोग एक ही कमरे में है. मेरे साथ भाई मेरा भाई, मेरी मां, मेरी बहन, आमिर खान, आमिर की बीवी, जूही चावला, जूही की मां, दिव्या भारती, दिव्या की मां, जूही चावला के पिता. सब चटाई पर सोते हैं.’ मालूम हो कि सलमान खान का ये वीडियो साल 1992 का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आए. इस फिल्म से ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं. इससे पहले सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो किया था. मूवी में उनके गेस्ट अपीयरेंस को फैंस ने बहुत पसंद किया.