बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद (Fahad Ahamed) के साथ हाल ही में शादी कर स्वरा भास्कर ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. दूसरी ओर अहमद के साथ शादी को लेकर स्वरा भास्कर आलोचकों के निशाने पर भी आ गई हैं. इस बीच अयोध्या के महंत राजू दास (Raju Das) ने स्वरा भास्कर को लेकर निशाना साधा है और एक्ट्रेस की शादी पर विवादित बयान दिया है.
महंत राजू दास ने दिया स्वरा की शादी पर बड़ा बयान
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अक्सर अपने बयानों को लेकर राजू दास का नाम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. इस बीच महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर की शादी को लेकर टारगेट किया है. लाइव हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक राजू दास ने अपने बयान में कहा है कि ‘मैं स्वरा भास्कर को शादी को लेकर अल्टीमेटम देना चाहता हूं कि जिस कौम में वह शादी करने जा रही हैं, जहां एक बहन को अपने भाई के साथ शादी करनी पड़ती है. स्वरा भास्कर को आने वाले समय में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा. इसके बाद तीन तालाक कह कर महिलाओं को कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती हैं. अगर स्वरा ऐसा करना चाहें तो उनको मेरी तरफ से शादी की ढ़ेर सारी मुबारकबाद.’ इस तरह से महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को लेकर विवादित बयान दिया है.
मार्च में स्वरा और फहद अहमद की शादी
16 फरवरी को बी टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और सपा नेता फहद अहमद (Fahad Ahamed) को अपनी कोर्ट मैरिज का ऐलान किया था. 6 जनवरी 2023 को स्वरा और अहमद ने कोर्ट में शादी रचाई थी. अब मार्च में स्वरा और फहद अहमद धूमधाम के साथ शादी रचाएंगे. इस बात की जानकारी ये कपल पहले ही दे चुका है.