अभिनेताओं का राजनीति में चलन काफी अधिक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ बड़े-बड़े अभिनेता जैसे कंगना रानाउत अरुण गोविल ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इलेक्शन लड़ने का ऐलान कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने पिता के बदले बिहार में रोड शो करती हुई नजर आ रही है। तो लिए पूरे विस्तार से आपको बताते हैं कि अपने पिता की जगह नेहा शर्मा रोड शो क्यों कर रही हैं?
पिता के बदले किया रोड शो
राजनीति में आने से जुड़ी अफवाहों के बीच नेहा ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अपने पिता के लिए प्रचार कर रही हैं.नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सहित बिहार के विभिन्न जिलों की अपनी यात्रा दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया. वह पारंपरिक सलवार कमीज पहने हुए थीं और जनता का अभिवादन और उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नजर आईं।
कौन है नेहा शर्मा?
नेहा शर्मा एक अपभिनेत्री है, जिन्होने तुम बिन-2′ और ‘क्रुक’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। इन्होंने कई सारे तेलगु फिल्में भी की है, लेकिन असली पहचान इन्हें बॉलिवुड में आ कर ही मिली। नेहा शर्मा मुख्य रुप से भागलपुर बिहार मे ही रहती हैं, और इन दिनों अपने पिता और कांग्रेस पार्टी के समर्थन मे बिहार मे रोड शो करती नज़र आ रही है।
बिहार से मिला खूब प्यार
रोड शो के दौरान पीरपैंती और कहलगांव में भारी भीड़ ने अभिनेत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसे लेकर 36 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे कहते हैं कि जब कोई आपको दिल में जगह देता है तो आप हमेशा के लिए वहीं रह जाते हैं। आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उससे मेरा दिल भर गया है। पीरपैंती और कहलगांव में स्वागत के लिए धन्यवाद, आपका प्यार सिर आंखों पर। एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री को भागलपुर में अपने पिता के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिखाया गया है, भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है। इस सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले अजीत शर्मा का मुकाबला जेडीयू के अजय कुमार मंडल से है।