5th July 2023, Mumbai: नेहा मर्दा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. नेहा हाल ही में बेटी की मां बनी हैं. ऐसे में नेहा अपनी नन्ही बिटिया रानी की अपडेट्स भी सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो देख फैंस परेशान हो गए हैं. दरअसल नेहा ने अपनी नई वीडियो में बताया है कि उनकी लाडली बीमार है.
नेहा की तीन महीने की बेटी है बीमार
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में नेहा काफी परेशान नजर आ रही हैं. कभी वे अपनी बेटी को गोद में लिए हुए खड़े नजर आती हैं तो कभी वे रोते हुए बेटी की नजर उतारती दिखती हैं. वीडियो में वे भगवान के सामने हाथ जोड़कर रोते हुए बेटी की सलामती की दुआ मांगते हुए भी नजर आती हैं. इसी वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है बहुत दर्द में हूं. वहीं फैंस एक्ट्रेस की बेटी की तबियत खराब जानकर उसके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
नेहा ने प्रीमैच्योर बेटी को दिया था जन्म
बता दें कि नेहा की प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन आ गए थे. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर उनकी प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी. एक्ट्रेस ने शादी के 10 साल बाद बेटी को जन्म दिया था. हाल ही में नेहा ने बेटी का नामकरण फंक्शन भी किया था और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
शादी के10 साल बाद बेटी मां बनीं नेहा मर्दा
नेहा मर्दा की शादी साल 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) से हुई थी. अपनी शादी 10 साल बाद एक्ट्रेस मां बनी हैं. नेहा फिलहाल पति संग बेटी के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं.
नेहा मर्दा ने कई टीवी सीरियल किए हैं
नेहा मर्दा छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई पॉपुलर शोज में काम किया है. इनमें‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’, ‘पिया अलबेला’ और ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं.