कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 79 साल की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.वह नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन जब फराह ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी तब ये जरूर बताया था कि उनकी मां कई सारी सर्जरीज करवाने के बाद अब घर लौट रही हैं।
फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक है. करीब दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था. मां के इस खास दिन पर उन्होंने एक बेहद भावुक करने वाली पोस्ट भी साझा की थी, जो अब वायरल हो रहा है.
मेनका, डेजी ईरानी (एक्ट्रेस) और हनी ईरानी (जावेद अख्तर की पहली पत्नी) की बहन हैं। उन्होंने फिल्म ‘बचपन’ (1963) में बतौर एक्ट्रेस काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान भी थे। बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी कर ली थी।