13th May 2023, Mumbai: 12 मई का दिन देश के लिए बेहद खास है, क्योंकि साल 2000 में इसी दिन देश को खास तोहफा मिला था. … और यह खास तोहफा दिया था लारा दत्ता ने, जो इसी दिन मिस यूनिवर्स बनी थीं. उस दिन लारा से तमाम सवाल पूछे गए थे, लेकिन एक सवाल ऐसा भी था, जिसका जवाब देने के बाद ही लारा को मिस यूनिवर्स चुना गया था. आखिर क्या था वह सवाल, क्या आपको पता है उसका जवाब? अगर नहीं तो यह स्पेशल रिपोर्ट खास आपके लिए तैयार की गई है…
प्रदर्शन के बीच हुई थी प्रतियोगिता
साल 2000 के वक्त जब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान साइप्रस में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. प्रदर्शनकारी लगातार आरोप लगा रहे थे कि मिस यूनिवर्स का यह प्रोग्राम महिलाओं के प्रति अपमानजनक है, लेकिन कुछ भी बदलाव नहीं हुआ. सड़क पर विरोध चलता रहा और प्रतियोगिता अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती रही.
प्रदर्शन के आधार पर ही पूछा गया सवाल
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मिस यूनिवर्स 2000 प्रतियोगिता के फाइनल में तीन कंटेस्टेंट भारत से लारा दत्ता, वेनेज़ुएला से क्लाउडिया मोरेनो और स्पेन की हेलेन लिंडेस थीं. इन तीनों फाइनलिस्ट से प्रदर्शन को लेकर ही सवाल पूछा गया था. यह सवाल था, ‘साइप्रस में मिस यूनिवर्स पीजेंट को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन्हें समझाएं कि वे कैसे गलत है?’
लारा दत्ता ने दिया था यह जवाब
इस सवाल का जवाब तो तीनों कंटेस्टेंट ने दिया था, लेकिन हम आपको सिर्फ लारा दत्ता के जवाब से रूबरू करा रहे हैं. आखिर उनका जवाब ही तो जजेस को पसंद आया था, जिसके बाद वह मिस यूनिवर्स बनी थीं. लारा दत्ता ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स पीजेंट जैसे कॉन्टेस्ट हम जैसी युवा महिलाओं को उन फील्ड्स में आगे बढ़ने के लिए एक मंच देते हैं, जिसमें हम आगे बढ़ना चाहते हैं. चाहे वह एंटरप्रेन्योरशिप हो, आर्म्ड फोर्स हो या फिर पॉलिटिक्स हो. यह प्लेटफॉर्म हमें अपनी राय व्यक्त करने का मौका देता है. हमें मजबूत और स्वतंत्र बनाता है जैसे कि हम आज हैं.’