अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है. वहीं खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान ने ‘सेल्फी’ के टिकट खिड़की पर हुए बुरे हाल को लेकर इमरान हाशमी पर निशाना साधा है. साथ ही दावा किया है कि इमरान की फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए अब ‘टाइगर 3’ से उनके सीन काटे जा रहे हैं.
केआरके ने ‘टाइगर 3’ को लेकर किया ये दावा
दरअसल एक यूजर ने इमरान हाशमी की पिछली कई फ्लॉप फिल्मों चेहरे, मुंबई सागा और अब सेल्फी का जिक्र किया था. वहीं केआरके ने यूजर को टैग करते हुए ट्वीट किया, “ हां, ये सभी फिल्में इमरान हाशमी की पनौती की वजह से डिजास्टर हुई और इमरान पनौती से अपनी फिल्म को बचाने के लिए आदी चोपड़ा टाइगर 3 से उनके मैक्सिमम सीन्स को काटने जा रहे हैं.”
केआरके ने ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ के लिए किया था ये दावा
बता दें कि इससे पहले केआरके ने ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ की तुलना की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “ अक्षय-इमरान की फिल्म सेल्फी 12 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन करेगी. वहीं कार्तिक की फिल्म शहजादा का लाइफटाइम कलेक्शन 35 करोड़ रहेगा जो सेल्फी से 3 टाइम्स ज्यादा है. और यह केवल @TheAaryanKartik की वजह से है! अगर शहजादा अच्छी फिल्म होती तो लाइफटाइम 200 करोड़ करती.”
‘सेल्फी’ का हाल हुआ बेहद बुरा
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर ‘सेल्फी’ को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है.फिल्म की ओपनिंग बेहज खराब रही और वीकेंड पर भी ‘सेल्फी’ को सिनेमाघरों में फुलफॉल नहीं मिला है. फिल्म को रिलीज हुई 5 दिन हो चुके है और 150 करोड़ के बजट में बनी ‘सेल्फी’ महज अब तक 12.70 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. ‘सेल्फी’ की कमाई की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाएगी.