बॉलीवुड के ‘किंगखान’ शाहरुख खान जल्द ही अपनी फिल्म किंग में बेटी सुहाना के साथ नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद मिलकर कर रहे हैं। खबर यह भी आ रही है कि शाहरुख खान इस फिल्म में 200 करोड़ का निवेश कर रहे हैं। इस फिल्म को विश्व पटेल पर एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने की कोर्शिश की जा रही है।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ है यह पहली फिल्म।
शाहरुख खान पहली बार बड़े पर्दे पर बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में आएंगे नजर । इस फिल्म को 2025 तक रिलीज करने की तैयारी है। इसका निर्देशन सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद मिलकर कर रहे हैं। पहले भी फिल्म वॉर और पठान जैसी फिल्मों को निर्देश कर चुके है सिद्धार्थ आनंद। इस फिल्म को भी विश्व स्तर पर एक्शन थ्रिलर के रूप में प्रदर्शित करने की कोर्शिश सुजॉय घोष द्वारा की जाएगी। सुजॉय घोष फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग को पूरी करने पर ध्यान दिए हुए हैं। सुहाना खान की भी बड़े पर्दे पर यह पहली फिल्म होगी। इस से पहली वर्ष 2019 में सुहाना खान ने एक शॉर्ट फिल्मी द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू में सैंडी और द आर्चीज में वेरोनिका लॉज का किरदार निभा चुकी है । उन्होंने फिल्म द आर्चीज के साउंडट्रैक के लिए “जब तुम ना थे” गाना भी गाया ।
200 करोड़ का निवेश करेंगे शाहरुख खान
फैंस का यह मानना था कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना का डेब्यू बड़े स्तर पर करेंगे परंतु सुहाना की फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई । अब शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना को विश्व स्तरीय एक्शन थ्रिलर फिल्म में अपने साथ बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाहरुख खान इस मूवी के लिए 200 करोड रुपए का निवेश कर रहे हैं। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर के तहत रिलीज होगी जो कि विश्व स्तर पर बेस्ट एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट पेश करने के लिए जानी जाती है। और जब इस मूवी के माध्यम से शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान को बड़े पर्दे पर डेब्यू करवाने जा रहे हैं तो फिल्म को सुपर डुपर हिट बनाने की कोर्शिश दुगनी मेहनत से की जा रही है।
फिल्म ‘किंग’ को ग्लोबल एक्शन थ्रिलर बनाने की है कोर्शिश
सिद्धार्थ, शाहरुख के साथ मिलकर इस मूवी को विश्व स्तरीय एक्शन थ्रिलर बनाने की कोर्शिश कर रहे हैं जिसके लिए वह इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर को अपने साथ जोड़ने की कोर्शिश कर रहे हैं। इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर को अपने साथ रखकर वो स्टंट्स को डिज़ाइन करेंगे और वीएफएक्स की सहायता से रियल टच देंगे। ख़बर ये भी है की स्टंट के लिए स्टंट एक्टरों को साउथ इंडिया से बुलाया जा रहा है ।
कब तक हो पाए गी रिलीज
इस फिल्म की शूटिंग इस साल मई में शुरू होगी। जिसे 5–6 महीनों में समाप्त कर अगले साल 2025 के मिड में रिलीज करने की संभावना जताई जा रही है ।