17th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी नई फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विक्की कौशल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पत्नी कैटरीना कैफ घर पर एक बार लगवाना चाहती थीं, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया.
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से कर दी ऐसी डिमांड
ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि घर पर कैटरीना कैफ के साथ फर्नीचर को लेकर उनकी काफी डिस्कशन होती है. उन्होंने कहा, ‘मैडम (कैटरीना कैफ) को अभी एक बार चाहिए. वह चाहती है कि घर पर हम एक बार लगाए. उन्होंने मुझे भेजा कि ये बार सोच रही हूं. वो जितने का बार था ना, मैंने कहा कि मैं खुद खड़ा हो जाऊंगा ट्रे लेकर, लेकिन ये बार नहीं आएगा घर पर.’
कीमत देखकर उड़ गए थे विक्की कौशल के होश
विक्की कौशल ने आगे बताया कि उस बार कीमत इतनी ज्यादा थी कि उनके होश उड़ गए थे. उन्होंने कहा, ‘ये बहुत महंगा है भाई. ये मेरा साइनिंग अमाउंट है यार.’ उन्होंने हंसते हुए कहा कि इसमें तो कभी नशा चढ़ेगा ही नहीं.’ मालूम हो कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.
इस दिन रिलीज होगी विक्की कौशल की नई फिल्म
बताते चलें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी नजर आएंगी. ये फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, कैटरीना कैफ बहुत जल्द ‘टाइगर 3’ में दिखेंगी. इसमें उनके साथ सलमान खान लीड रोल निभा रहे हैं.