‘भूल भुलैया 2’ जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म देने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लेटेस्ट रिलीज ‘शहजादा’ (Shehzada) को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिल रही है. फिल्म का टिकट खिड़की पर हाल अब काफी बुरा हो गया है और ‘शहजादा’ के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है. चलिए जानते हैं कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘शहजादा’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हालांकि फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं कमाई की बात करें तो ‘शहजादा’ ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.65 करोड़ रुपये कमाए वहीं तीसरे दिन ‘शहजादा’ ने 7.55 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने महज 2.25 करोड़ रुपयों की कमाई की है. अब मंगलवार यानी रिलीज के पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन महज 2 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.45 करोड़ रुपये हो गया है.
अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म की रीमेक है ‘शहजादा’
रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी ‘शहजादा’ में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. ‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तेलुगू में बनी फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. कार्तिक की इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थी मगर ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. शहजादा का अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है.