11th May 2023, Mumbai: जाह्नवी कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक नई देशभक्ति फिल्म को साइन किया है. इस मूवी में एक्ट्रेस (Actress) देशभक्त के रोल में नजर आने वाली है. इस फिल्म को साइन करने के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
इस फिल्म को किया साइन
जाह्नवी कपूर ने जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही ‘उलझ’ को साइन कर लिया है. जाह्नवी कपूर की इस मूवी को जाने माने फिल्म डायरेक्टर सुधांशु सरिया डायरेक्ट करेंगे. सुधांशु सरिया नेशनल अवॉर्ड विनर भी रह चुके हैं. इसके साथ इस मूवी की स्क्रिप्ट सरिया और परवेज शेख ने और डायलॉग्स अतिका चौहान ने लिखें हैं. इस मूवी की शूटिंग मई के आखिर तक शुरु होने की उम्मीद की जा रही है.
जाह्नवी कपूर हुईं एक्साइटेड
जाह्नवी कपूर इस फिल्म को साइन करने के बाद काफी एक्साइटेड दिख रही हैं. फिल्म का एलान होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ मुझसे कान्टैक्ट किया गया. फिल्म की स्क्रिप्ट ने काफी अट्रैक्ट किया. इसकी एक वजह ये भी है कि मैं एक ऐसी फिल्म की तलाश में थी कि जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर आने में हेल्प करे.’
इस रोल में दिखाएंगी जलवा
इस देशभक्ति मूवी में जाह्नवी कपूर एक देशभक्त आईएफएस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाली है. एक्ट्रेस के फैंस ने ‘उलझ’ का बेसब्री से इंतजार करना शुरू कर दिया है.
फिल्म की स्टारकास्ट
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ‘उलझ (Ulajh)’ में उनके अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे सितारे अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.