फिल्मी सितारे हमेशा नए-नए डिजाइनर कपड़ों में नज़र आते हैं। कई फिल्मी सितारों के स्टाइल सेंस के तो लोग दीवाने हैं। पर क्या आपको मालूम है कि ज्यादातर सितारे रोज़ाना जो कपड़े पहनते हैं वो उनके अपने नहीं होते, बल्कि वो किराए पर लेते हैं। अब इस बात की तस्दीक खुद अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कर दी है। तो चलिए पूरे विस्तार से यह ख़बर आपको बताते हैं।
बॉलीवुड रेंट पर है?
मैशेबल इंडिया से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने कहा, “पूरा बॉलीवुड रेंट पर है। आपको लगता है हम कपड़े खरदीते हैं? हस स्टालिस्ट हायर करते हैं। वो कपड़े मंगवाते हैं और फिर वापस कर देते हैं। इतने सारे कपड़े हम कहां ले आएंगे।” इस बातचीत के दौरान आयुष्मान ने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के स्टाइल सेंस की भी खूब तारीफ की। आयुष्मान ने कहा, “मुझे दिलजीत दोसांझ का स्टाइल बहुत पसंद है। मैं पंजाब को लेकर बहुत खुश हूं। उन्होंने पंजाब को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचा दिया है। वो बहुत अच्छे हैं.” दिलजीत दोसांझ के स्टाइल और फैशन को लोग काफी पसंद करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आपको इसकी बानगी दिख जाएगी।
फ़ैशन को लेकर नही है पैशनेट
आयुष्मान खुराना ने कहा कि वो फैशन को लेकर पैशनेट नहीं हैं। उन्होंने बताया, “मेरी लाइफ बहुत सिंपल है। पर अगर आप अलग अलग लुक अपनाते हैं तो ये आपके प्रोफेशन का हिस्सा है। पर मुझे इसका शौक नहीं है।”आयुष्मान ने अपने भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना को लेकर कहा कि उन्हें फैशन से प्यार है और वो इसे बहुत अच्छे से करते भी हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब वो अपने शुरुआती दौर में एंकरिंग किया करते थे तब उनके भाई अपारशक्ति उन्हें तैयार किया करते थे। इसके लिए अपारशक्ति को पॉकेट मनी मिल जाया करती थी।आयुष्मान ने कहा, “मैंने बोला तू मुझे स्टाइल कर दे, घर के पैसे घर में आ जाएंगे। बाद में उसने मुझसे कहा कि उसके पास वक्त नहीं, मैं खुद एक्टर बन गया हूं।” आयुष्मान के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी।