बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म शहजादा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ नजर आएगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू मूवी Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है. इस बीच कार्तिक की तुलना अल्लू अर्जुन से की जा रही है. इस पर अब एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है. कार्तिक आर्यन का कहना है कि किसी एक्टर से तुलना होने पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्हें अपने काम पर पूरा भरोसा है.
क्या अल्लू अर्जुन से तुलना पर नवर्स हैं कार्तिक?
ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वह अल्लू अर्जुन से अपनी तुलना को लेकर नवर्स हैं? इसके जवाब में उन्होंने जवाब दिया, ‘हर फिल्म के साथ मेरी तुलना किसी न किसी से की जा रही है. मैं इस पर रिएक्ट नहीं करता हूं और ना ही सोचता हूं. जब मुझे इस फिल्म का भी ऑफर मिला था, तो मैंने कभी इस तरह की चीजों के बारे में नहीं सोचा था. क्योंकि मुझे पता है कि ये चीजें हमेशा हर फिल्म के साथ होती हैं’.
मैंने जो किया है वो लोगों को पसंद आएगा
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, ‘मैंने पहले भूल भुलैया और अब शहजादा के दौरान एक ही पैटर्न देखा है. यह एक नॉर्मल सवाल है, जो मुझसे बार-बार पूछा गया है, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. मैंने अपने किरदार के साथ अपनी चीजें खुद की हैं और मुझे उम्मीद है कि मैंने जो किया है, वह लोगों को पसंद आएगा.
इस दिन रिलीज होगी ‘शहजादा’
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा कल यानी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है. इस फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. ‘शहजादा’ में कार्तिक के अलावा कृति सैनन, राजपाल यादव, रोनित रॉय, परेश रावल जैसे सितारे नजर आएंगे.