29th March, 2023 Mumbai; पाकिस्तान (Pakistan) की फेमस टीवी एक्ट्रेस सबीना फारुख (Sabeena Farooq) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘तेरे बिन’ (Tere Bina) में हया के किरदार के जरिए सबीना फारुख ने अपनी खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं छोटे पर्दे पर निगेटिव रोल को किस तरह से अदा किया जाता है ये काम सबीना ने बखूबी कर दिखाया है. इस बीच सबीना फारुख ने अपने रोल को लेकर इंडियन ऑडियंस के रिएक्शन के बारे में खुलकर बात की है.
इंडिया के बारे में बोलीं सबीना फारुख
बीते समय से देखा गया है पाकिस्तानी टीवी सीरियल और स्टार कास्ट का क्रेज भारत में काफी बढ़ा हुआ है. फिर चाहें वो पाक टीवी सीरियल ‘मेरे हमसफर’ हो या फिर तेरे बिन. इस बीच ‘तेरे बिन’ स्टारर सबीना फारुख ने हाल ही में बीबीसी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें सबीना ने भारत के लोगों के रिएक्शन के बारे में बात की जो उनके किरदार हया के लिए होते हैं. सबीना फारुख बताया है कि- ‘इंडिया से जो लोगों के रिएक्शन आते हैं उनके बारे में जितनी बात करूं उतना कम है.
लोगों के रिएक्शन बहुत अच्छे और बहुत जबरदस्त रहते हैं. इंडिया से जिस खूबसूरती और डिटेल्स में जो लोग मैजेस करते हैं, उसके बारे में आपको क्या कहना है. वो आपके किरदार की सही मायनों में तारीफ करते हैं. जिसे सुनकर और जानकर मुझे काफी अच्छा लगता है.’
पाकिस्तान से नहीं मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सबीना फारुख (Sabeena Farooq) ने कहा है कि- ‘जिस तरीके से प्यार भारत की तरफ से मेरे किरदार को मिलता है वो पाकिस्तान से नहीं मिलता है. जो मेरे लिए काफी सरप्राइज है. निगेटिव रोल की वजह से यहां के लोग मेरे बारे में काफी गलत लिखते हैं और बुरा भला भी कहते हैं.’ इस तरीके से सबीना फारुख ने भारत और पाकिस्तान के बारे में खुलकर बात कही है.