27 May 2023, Mumbai: टीवी सेलेब्स अक्सर सेट पर काम करते हुए एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और यह सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है. गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात भी टीवी शो के सेट हुई और ये फिर एक दूजे को दिल दे बैठे और शादी भी कर ली. वहीं अब इसी शो के सेट से एक अपडेट है कि एक और टीवी कपल को एक दूसरे से प्यार हो गया है.
विहान वी वर्मा और स्नेहा भावसर को एक दूसरे से हुआ प्यार? हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक विहान वी वर्मा और स्नेहा भावसर के भी अफेयर के रुमर्स हैं. ये दोनों टॉप टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मोहित चव्हाण और करिश्मा चव्हाण का रोल प्ले कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये जोड़ी अच्छे दोस्त से कहीं ज्यादा है. दोनों अपना सारा समय सेट पर साथ बिताते हैंय वहीं रिपोर्ट की माने तो सेट से एक सूत्र ने बताया कि विहान और स्नेहा एक साथ आते हैं और साथ में खाना भी खाते हैं वे दोनों सेट पर अपने नए प्यार का लुत्फ उठा रहे हैं.
साथ आते हैं साथ खाते हैं विहान और स्नेहा रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी कहा, “हर समय जो उन्होंने एक-दूसरे के साथ बिताया है, वह इस खूबसूरत बॉन्डिंग का कारण बना है और उनके दोस्त भी उन्हें एक साथ खुश देखकर खुश हैं. वे परफेक्ट लव बर्ड्स हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते.