बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी नई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे. आज यानी 3 मार्च को श्रद्धा कपूर ने अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनका वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया.
फैन ने की श्रद्धा की कार पर बच्चा रखने की कोशिश
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर फैंस से मिलने के लिए अपने घर के बाहर निकली हैं. वह अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर फैंस से मिल रही हैं. तभी एक शख्स अपना बच्चा श्रद्धा कपूर की कार पर रखने की कोशिश करता है, तो वह एकदम से घबरा जाती हैं और कहती हैं, ‘बच्चा मत रखना प्लीज’. वह ऐसा करने से शख्स को मना करती हैं.
श्रद्धा के फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
श्रद्धा कपूर ने अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाई और जितना हो सकता था सबको ऑटोग्राफ भी दिया. इंटरनेट पर श्रद्धा कपूर का ये वीडियो छाया हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चे की सेफ्टी बहुत खूब’. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘अजीब लोग है छोटे से बच्चे को क्या नचा रहे हैं’. वहीं, एक और फैन ने लिखा, ‘क्यों भीड़-भाड़ के बीच में ऐसे बच्चे को उठाकर यहां वहां कर रहे हो’.
इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा की फिल्म
बताते चलें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दोनों सितारे पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा और रणबीर के अलावा डिंपल कपाड़िया और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी नजर आएंगे.