पारिवारिक धारावाहिक परिनीति में नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। बालाजी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह धारावाहिक शुरू हुए दो साल हो गए हैं। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। परिणीति धारावाहिक ऐसी दो दोस्त की कहानी है जो तमाम मुश्किलों का सामना करती हैं और उनका विवाह एक ही व्यक्ति से हो जाता है।
‘ कभी खुशी,कभी गम ‘ में फरीदा जलाल जैसा किरदार!
धारावाहिक में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है। इस नए मोड़ पर एक ऐसे किरदार की एंट्री होने जा रही है जो कई मायनों में खास है। दरअसल इस धारावाहिक में अभिनेत्री सीमा आनंद की एंट्री होने जा रही है जो इसके पहले कई धारावाहिक और फिल्मों में दिख चुकी है। हाल ही में सीमा आनंद ने नजारा टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक में इमरती देवी के किरदार से खूब ख्याति बटोरी है। इमरती देवी का किरदार जितना नकारात्मक था, परिणीति में उनका किरदार उतना ही सकारात्मक होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका किरदार इस बार कभी खुशी कभी गम फिल्म में सईदा का किरदार जैसा होगा,जिसे फरीदा जलाल ने निभाया था।
शुरू हो चुकी है शूटिंग,जल्द ही अमरनाथ यात्रा पर निकलेंगी सीमा आनंद
सीमा आनंद ने परिणीति धारावाहिक में शूटिंग शुरू कर दी है। इस बार उनके सामने बड़ा सेट है। बड़ा प्रोडक्शन है और इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी है। कलर्स पर प्रसारित हो रहे इस धारावाहिक में उनकी एंट्री से दर्शकों में काफी उत्साह है। हालांकि अभिनेत्री को अभी कुछ ही दिन हुआ है शूटिंग करते हुए,इस बीच उन्हें अमरनाथ यात्रा में जाने का भी न्यौता मिल चुका है। अभिनेत्री ने बताया कि जल्द ही यात्रा के बाद वो इस धारावाहिक में निरंतर शूटिंग से जुड़ जाएंगी।
धरतीपुत्र नंदिनी में खत्म हुआ ट्रैक,इमरती को मिस कर रहे दर्शक
अभिनेत्री सीमा आनंद को धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी में इमरती देवी के किरदार में देखकर दर्शक काफी खुश थे। इमरती का किरदार भले ही नेगेटिव था मगर दर्शकों का मानना है कि बिना इमरती के धारावाहिक फीका पड़ रहा है। एक यूजर्स ने लिखा है कि अच्छा हुआ आप इस ( परिणीति) धारावाहिक में आ रही हैं। आपका एक डायलॉग हमें आज भी याद है ‘ बड़े हम हैं तो सिक्का भी हमारा ही चलेगा। ‘ दर्शकों में उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर जितना उत्साह और खुशी है तो दूसरी ओर धरतीपुत्र नंदिनी धारावाहिक में उनके किरदार को पसंद करने वाले दर्शकों में मायूसी भी है।
अब देखना ये है कि परिणीती धारावाहिक में आंचल साहू यानि परिनीति और तन्वी डोंगरा ( नीति) और अंकुर वर्मा ( राजीव बाजवा) के बीच चल रहे जीवन संघर्ष में अभिनेत्री सीमा आनंद किस कड़ी को जोड़ती नजर आएंगी।