2nd June 2023, Mumbai: अगर आज श्रीदेवी जिंदा होतीं तो अपनी शादी की 27वीं सालगिरह सलिब्रेट कर रही होतीं. पर दुखद के वो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इस मौके पर उनके पति बोनी कपूर ने जरूर अपनी शादी से जुड़ी एक खूबसूरत याद अपने फैंस के साथ शेयर की है. श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी को आज 27 साल हो गए हैं.
इस खास दिन पर बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों एक बोट में बैठे हैं और कैमरे को देखकर स्माइल कर रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ बोनी कपूर ने अपने फैंस के साथ एक दिलचस्प जानकारी भी शेयर की है.
शिरडी में हुई थी कपल की शादी..
दरअसल, ये फोटो बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी के बाद की है. फोटो में दोनों ट्विनिंग करते नज़र आ रहे हैं. दोनों ने ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई है जिसमें वो काफी कूल लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘1996 जून की 2 तारीख जब शिरडी में हमारी शादी हुई थी.आज हमारी शादी को 27 साल पूरे हो चुके हैं.’ हालांकिं ये फोटो शिरडी की नहीं है ये फोटो इटली के वैनिस की है.
इसके अलावा बोनी कपूर ने एक और पिक्चर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में कपल किसी मंदिर में सुकून से बैठे नज़र आ रहे हैं. इस दौरान बोनी ने सफेद रंग की धोती और शॉल डाली हुई है तो वहीं श्रीदेवी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. इस फोटो के साथ भी बोनी कपूर ने लिखा है, ‘हमने अपनी शादी के 27 साल पूरे कर लिए’.