6th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. दोनों ने 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. अब हाल ही में उन्होंने बेटी देवी की कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने बेटी के डाक यानी पेट नेम का भी खुलासा किया.
बिपाशा ने शेयर किया वीडियो
बिपाशा बसु ने बेटी देवी के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. देवी का डाक नाम (पेट नेम) मिष्टी है. उसका नाम उसकी पसंदीदा मूमू मां ने रखा है. उसे पूरी तरह से सूट करता है, बोंग गर्ल को उसका डाक नाम मिल गया है.’ देवी के बोंग नाम का खुलासा होने के बाद फैंस एक्ट्रेस की बेटी का क्यूट नाम रखने पर तारीफ की है. बिपाशा बेटी का क्यूट नेम रखा है. इस नाम पर मलाइका अरोड़ा से लेकर कई लोगों ने प्यार जताया है.
बेटी देवी के लिए बिपाशा-करण ने खरीदी नई कार
बिपाशा अपनी बेटी के उनकी जिंदगी में आने के बाद काफी खुश हैं. अक्सर वो अपनी बेटी के साथ क्यूट मूवमेंट शेयर करते हुए पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती हैं. बिपाशा ने अपनी बेटी के जन्म के बाद न्यू ऑडी कार भी खरीदी. जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो में करण सिंह ग्रोवर ऑडी क्यू 7 की डिलीवरी लेते नजर आ रहे थे.
बिपाशा के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं करण
करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर के साथ तलाक के बाद 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली थी. शादी के 7 साल बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ. अब कपल पैरंटहुड एंजॉय कर रहा है. बिपाशा आखिरी बार फिल्म अलोन में नजर आई थीं.