29th March, 2023 Mumbai; Anushka Virat On Natu Natu: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली बेहद पॉपुलर कपल हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं. वहीं एक बार अनुष्का शर्मा ने खुद को क्रिकेटर-पति विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर साबित किया है. दरअसल, क्रिकेटर को अपनी डांसिंग स्किल को शोकेस करना अच्छा लगता है और वह डांस के लिए अपने लव को साबित करने के मौके की तलाश में रहते हैं. हाल ही में इस पावर कपल ने एक खास इवेंट इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स में शिरकत की थी.
नाटू-नाटू’ पर विरट कोहली का डांस देख अनुष्का हुईं खुश
रेड कार्पेट पर अनुष्का और विराट ने होस्ट के साथ जमकर बात भी की और एक सेगमेंट भी खेला. फन सेगमेंट के तहत, अनुष्का को उनके “3 AM फ्रेंड” का नाम देने के लिए कहा गया था. इस पर शर्मा ने विराट की ओर इशारा किया और दोनों इस पर हंसे भी. बाद में विराट को ‘आरआरआर’ के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर डांस करने का टास्क मिला. जिसके बाद विराट ने अपने फोन से म्यूजिक बजाया और उस पर जमकर डांस भी किया. पति के डांसिंग स्किल को देखकर अनुष्का ने भी खुशी से ताली बजाई.
यूजर्स जमकर कर रहे विराट की वीडियो पर कमेंट
वहीं अनुष्का और विराट का वीडियो वायरल होते ही कई इंटरनेट यूजर्स ने क्रिकेटर के डांसिंग स्किल्स पर अपना रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘टेरिबल डांसर, गॉट क्रिकेटर.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “टू बी ऑनेस्ट एसएस राजामौली के लिए ऑस्कर से बड़ी उपलब्धि है ये. राजामौली साहब को बधाई.” एक नेटिजन ने लिखा, “ये तो क्रिस गेल वाला स्टेप था.”
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को झूलन गोस्वामी का रोल निभाते देखा जाएगा.