25th May 2023, Mumbai: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. मेकर्स शो से ऑडियंस को बांधे रखने के लिए नए-नए ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं. फिलहाल सीरियल में डिंपी और समर की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. समर और डिंपी की खुशी में अनुज और माया भी शामिल होते हैं. वहीं आज के एपिसोड में डिंपी और समर की संगीत सेरेमनी का फंक्शन देखने को मिलेगा. इस दौरान वनराज और अनुपमा डांस फ्लोर पर थिरकते दिखेंगे तो वहीं अनुज को माया संग नाचते हुए देखा जा सकेगां. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में और क्या एक्साइटिंग होगा.
अनुज ने अनुपमा के पैर पकड़कर मांगी माफी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड सुपर ड्रामैटिक होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि फाइनली अनुज (गौरव खन्ना) अनुपमा (रूपाली गांगुली) से अपने दिल के भीतर दबे सभी राज उगल देगा. शो के प्रोमो में अनुपमा और अनुज माता के मंदिर में खड़े हुए नजर आएंगे. इस दौरान अनुज काफी इमोशनल दिखेगा. इसके बाद अनुज रोते हुए अनुपमा के पैरो में गिर जाएगा और कहेगा मैं तुम्हारा गुनहगार हूं अनु आई एम सॉरी. इस दौरान अनुपमा के आंखों से भी झरझर आंसू बहते नजर आएंगे.
अनुपमा बोली प्यार भीख में नहीं चाहिए
इसके बाद अनुपमा अनुज के हाथ पकड़कर बैठ जाएगी और कहेगी, “ हाथ छोड़ना मेरे आत्मसम्मान के खिलाफ था लेकिन मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए. मुझे आपका प्रेम छीनकर नहीं चाहिए.आपका प्रेम मेरा अधिकार है. पर वो अधिकार आपने किसी और को दे दिया.” अनुपमा का ये जवाब सुनकर अनुज हैरान-परेशान नजर आएगा. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आएंगे.
क्या अनुपमा अनुज को माफ कर पाएगी. क्या दोनों फिर से एक हो पाएंगे या फिर कोई ट्विस्ट इन दोनों को एक दूसरे से दूर कर देगा. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.