सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मिनटों में चीजें वायरल हो जाती हैं. फिर चाहें वो कोई गाना हो, डायलॉग या फिर डांस स्टेप. इस तरह से मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमी’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘टम टम’ (Tum Tum) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने पर सेलेब्स से लेकर तमाम लोग जमकर डांस रील्स वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी टम टम सॉन्ग पर डांस करते नजर रहे हैं.
‘टम टम’ सॉन्ग पर बिग बी के डांस वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल नेकफ्लिसिंग की ओर से शेयर किया है. ये वीडियो हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के फेमस सॉन्ग ‘शाबा-शाबा’ गाने का है. लेकिन फर्क सिर्फ ये है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘शाबा-शाबा’ सॉन्ग की जगह साउथ सिनेमा सुपरस्टार विशाल की फिल्म ‘एनिमी’ का ‘टम टम’ सॉन्ग (Tum Tum Song) बज रहा है. बिग बी का ये वीडियो एक एडिटिंग वीडियो है, जिसमें ‘टम टम सॉन्ग सिंक अप किया गया है.
खास बात ये है कि ये वीडियो अब अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर किया है और वीडियो एडिट करने वाले की तारीफ की है. इस तरह से कहा जा सकता है कि बिग बी ने एडिटिंग के तौर पर ही सही लेकिन टम टम सॉग ट्रेंड को फॉलो किया है.
इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
बीते साल रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ऊंचाई’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. ‘ऊंचाई’ के बाद अब फैंस बिग बी को फिर से बड़े पर्दे पर कमाल करते हुए देखना चाहते हैं. मालूम हो कि आने वाले समय में अमिताभ बच्चन डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी रही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) में नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास और बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में मौजूद है.