पारिवारिक फिल्मों के लिए जानी जाने वाली राजश्री प्रोडूक्शन बैनर तले फ़िल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर लांच हो गया है। अमिताभ बच्चन,अनुपम खेर व बोमन ईरानी सहित कई दिग्गज कलाकर इस फ़िल्म के पोस्टर में नज़र आ रहे हैं। राजश्री की वापसी बड़े समय बाद हुई है। इस फ़िल्म के पोस्टर को अमिताभ बच्चन न अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पोर्टल पर डाला है और कहा है कि उन्हें गर्व हो रहा है इस फ़िल्म को लेकर।
निर्माता व निर्देशक सूरज बड़जात्या फिर एक बार दोस्ती को इस फ़िल्म के जरिये दर्शकों के सामने ला रहे हैं। फ़िल्म का पोस्टर देख कर लग रहा कि अमिताभ,अनुपम व बोमन ईरानी गहरे दोस्त हैं। पीछे की तरफ अपनी अनुपम छटा बिखेरता माउंट एवरेस्ट पर्वत और ऊंचाई पर बैठकर लुत्फ़ उठाते तीन यार। अनुपम खेर टिफिन खोलकर कुक खा रहे। अमिताभ बच्चन टिफिन बॉक्स को अपनी गोद में लिए बैठे हैं और बोमन ईरानी बॉटल से पानी पी रहे हैं। देखकर ऐसा लग रहा है कि ये तीन यार किसी पिकनिक पर गए हैं।
यह फ़िल्म 11 नवंबर को आ रही है। जिसमे नीना गुप्ता,सारिका,परिणीता चोपड़ा और नफीसा अली भी हैं। डैनी भी इस फ़िल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी गुडबाय का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। यह फ़िल्म अक्टूबर में आ रही हैं,जिसमे नीना गुप्ता भी उनके साथ हैं।